शाहरुख खान के घर के सामने इमारत में आग, 1 की मौत. 1 घायल

नई दिल्लीमहाराष्ट के मुंबई में आज सुबह बांद्रा में फिल्म स्टार शाहरुख खान के घर के सामने एक आवासीय इमारत में आग लग गई। इस आग में एक शख्स घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है। बता दें कि आज ही महाराष्ट्र के पुणे के वादरवाड़ी इलाके में लगभग 15 झोपडयिां आग की चपेट में आ गईं। ये आग गुरुवार को एक सिलेंडर के फटने से लगी थी। हालांकि अब आग को बुझा लिया गया है और किसी के मरने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा वडारवाडी इलाके में हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा, %% आग देर रात करीब दो बजे लगी। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाडयिों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से अधिक समय लगा।इसके अलावा बीती रात ही झारखंडकेरामगढ़ से भी आग की खबर सामने आई है। यहां एक टेंट हाउस में बधवार रात्रि तकरीबन 8 बजे भीषण आग लग गई। आगजनी के इस हादसे में लाखों की संपत्ति जलकर खाकहो गई।आग बझाने के काम में जेएसपीएल, पीवीयूएनएल और झारखंड सरकार की तीन अलग-अलग दमकलेंलगी थी। वहीं घटना की सचना मिलते ही भरकंडा पुलिस ने यहां मोर्चा संभाल कर आग को बेकाब होने से रोका। इसमें बहत बड़ा योगदान स्थानीय लोग और दुकानदारों का भी था।